Patna: Devotees perform 'abhishek' to Lord Shiva on the first Somwari (Monday) of the holy month of 'Shravan', at a Shiva temple, in Patna, Monday, July 14, 2025. Photo/Aftab Alam Siddiqui
पटना, श्रावण मास की पहली सोमवारी पर बिहार के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। आज पहली सोमवारी है। धनिष्ठा नक्षत्र, आयुष्मान योग और सौभाग्य योग के साथ संकष्टी गणेश चतुर्थी का उत्तम संयोग बन रहा है।
भगवान शिव की पूजा के लिए सुबह से ही शिवालयों में भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव, बोलबम के जयकारे लगा रहे हैं।
विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। समस्तीपुर जिले के विद्यापतिधाम स्थित प्रसिद्ध बालेश्वर स्थान शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मिथिलांचल का देवघर कहे जाने वाले इस धार्मिक स्थल पर सोमवार तड़के सुबह 4 बजे से ही जलाभिषेक की शुरुआत हो गई। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्रियां चढ़ाकर भगवान शिव से मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।
वैशाली में स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर भक्त सुबह से ही पूजा के लिए पहुंच रहे हैं। क्षद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। इस दौरान भक्त बोल बम और हर-हर महादेव के नारे लगा रहे हैं। भीड़ को देखते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शिव भक्त गंगाजल, दूध, दही, शहद व बेलपत्र से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं।
भागलपुर का सुल्तानगंज शिवभक्तों के आस्था का केंद्र बन गया है। यहां पहली सोमवारी को गंगा घाटों पर जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का विशाल हुजूम उमड़ रहा है। देश के विभिन्न कोनों से आए भक्त यहां उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल भर रहे हैं। यह जल भरकर भक्त करीब 105 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा पर निकल रहे हैं। जिसका गंतव्य देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर है। पूरा वातावरण “बोल बम” के जयघोष से गुंजायमान है। सुल्तानगंज से शुरू होने वाली यह यात्रा, भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।
