गुवाहाटी, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को आधुनिक असमिया साहित्य के प्रणेता नवकान्त बरुवा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश कहा कि “नवकान्त बरुवा उस कवि का नाम है, जिन्होंने असमिया साहित्य को आधुनिक आत्मा दी और विचार व कविता की एक पूरी पीढ़ी को गढ़ा। उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें सादर नमन करते हैं।”
