नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार शाम एक बार फिर झमाझम बारिश से जहां तापमान में गिरावट देखने को मिली वहीं कई जगहों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। दिल्ली के बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर कलां, नजफगढ़, द्वारका, पालम, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की तरफ से पहले ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया था।
इधर केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि बेमौसम बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई ओलावृष्टि से गेहूं सहित रबी (सर्दियों) की फसलों को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन अभी राज्यों से इस बारे में रिपोर्ट नहीं मिली है।