दिलसुख राज कटारिया एवं संतोष मेहता तपागछ रत्न की उपाधि सेसम्मानित
पारस चोरड़िया
झारड़ा : इंदौर नगर में प पु आचार्य भगवंत विश्व रत्न साग़रसुरी जी महाराज साब की निश्रा में इंदौर नगर में तपागछ श्रीसंघ के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में मालवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलसुखराज कटारिया एवं कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मेहता को तपागछ रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया ।यह सम्मान आप दोनों की समाज के प्रति समर्पण ,जिन शासन के कार्यों को सुंदर रूप से संचालित करने के लिए दिया गया ।इंदौर के देव सुर तपगच्छ पीपलीबाजार के अध्यक्ष एवं कार्यकारणी सदस्यों द्वारा आचार्य भगवंत विश्व रत्न साग़रसुरी जी महाराज साब की प्रेरणा से दिया गया ।मालवा महासंघ के गौरव दिलसुखराज कटारिया एवं संतोष मेहता को मालवा महासंघ के तपा गछ रत्न से सम्मानित होने पर अनिल देसरला ,राजेश मानव ,अभय चोपड़ा ,पारस चोरड़िया एवं पूरे मालवा महासंघ की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह सम्मान हमारा नहीं हे यह सम्मान पूरे मालवा महासंघ का हे ।उक्त जानकारी झारड़ा जैन श्रीसंघ अध्यक्ष पारस चोरड़िया द्वारा दी गई ।