मानवता की मिसाल बनी उज्जैन की बहु अभिजीता सिंह राठौर
अंगदान कर आठ लोगों को दिया नया जीवन
अश्विन चोपड़ा
इंदौर। उज्जैन के चिमनगंज मंडी क्षेत्र निवासी सुरेश राठौर परिवार की बहू मानवता की मिसाल बनी। दरअसल पांच दिनों पूर्व बीमार होने पर चिमनगंज मंडी में रहने वाले प्रवीण राठौर की पत्नी एडवोकेट अभिजीता सिंह राठौर उम्र 35 वर्ष को इंदौर के जुपिटर हॉस्पिटल में चार दिवस पूर्व भर्ती किया गया था जिन्हें शनिवार को डॉक्टरों की पैनल ने ब्रेन डेथ घोषित कर दिया था। उसके बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आग्रह के बाद परिवारजनों ने श्रीमती प्रिया राठौर के अंगदान करने का निर्णय लिया। डॉक्टरों की पैनल ने जांच के पश्चात अंगदान हेतु परिवारजनों से सहमति ली उसके पश्चात श्रीमती राठौर के दिल, लीवर, गुर्दे, फेफड़े, किडनी निकालकर इंदौर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्रशासन द्वारा देश के विभिन्न शहरों में जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाए गए। राठौर परिवार के इस सराहनीय कार्य से आठ लोगों को नया जीवन मिला है। पदमवंशी मारवाड़ी सर्व राठौर समाज, राठौर क्षत्रिय महासभा द्वारा उज्जैन के इस परिवार की अनुकरणीय पहल का स्वागत किया गया है। इंदौर जिला प्रशासन द्वारा गॉड ऑफ ऑनर के माध्यम से स्वर्गीय श्रीमती अभिजीता सिंह राठौर को सलामी भी दी गई।