सीसुब उत्तर बंगाल सीमान्त ने ओवरआल चैम्पियनशीप जीती – माननीय श्री पुष्यमित्र भार्गव, महापौर इन्दौर, इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे |
इन्दौर -13 दिसम्बर 2022. केन्द्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्युटी), द्वारा दिनांक 08 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2022 तक चली 50वीं अंतर सीमान्त प्लाटून वैपन शूटिंग प्रतियोगिता – 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन करने के उपरान्त आज समापन समारोह के आयोजन के साथ समापन किया गया ।
2. माननीय श्री पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इन्दौर समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। सीसुब सीएसडब्ल्युटी रेवती रेंज, उज्जैन रोड, इन्दौर पर आयोजित यादगार भव्य समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महोदय द्वारा इस खेल प्रतियोगिता को समाप्त करने की घोषणा की गई। श्री के के गुलिया, महानिरीक्षक, सीसुब, सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी के साथ श्री तीर्थ आचार्या, कमांडेण्ट/कार्यवाहकक उप महानिरीक्षक सीसुब एवं श्री ललित हरमाडे, कमांडेण्ट (प्रशिक्षण) सीसुब, इन्दौर द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। सीसुब परिवार की एक नन्ही बच्ची द्वारा कार्यक्रम स्थल पर महोदय का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। श्री गुलिया, महानिरीक्षक सीसुब ने अपने स्वागत भाषण में महपोर को बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया है और पूरे खेल आयोजन एवं इस संस्थान को महत्व प्रदान किया।
3. समापन समारोह को सीसुब ब्रास बैण्ड की लयबद्ध सुरिली धुनों पर विभिन्न टीमों के मार्च पास्ट के साथ यादगार बनाया। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एवं गरिमा विद्या मंदीर स्कुल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। एसटीसी के नये भर्ती प्रशिक्षाणर्थियों द्वारा ओजस्वी मलखम जोकि शक्ति एवं जोश का प्रतिक है की सुन्दर प्रस्तित दी गई। श्री भार्गव ने अपने सम्बोधन के दौरान इस अविस्मरणीय कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए श्री गुलिया, महानिरीक्षक, सीसुब, को धन्यवाद दिया और खिलाडियों तथा टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होने जोर देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में विशिष्ट और सकारात्मक परिवर्तन लाता है। श्री भार्गव ने समारोह के दौरान विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान की। सीसुब की इस वार्षिक राष्ट्रीय चैम्पियनशीप में, जोकि कोविड महामारी के कारण गत तीन वर्षों से आयोजित नहीं हो पाई थी, जिसमें सीसुब कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपूरा और मिजोरम एवं कछार के विभिन्न सीमान्तों की टीमों के निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। इस छः दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान, निशानेबाजों ने सच्चाई एवं उत्साहित खेल भावना से भाग लिया और उत्कृष्टता के लिए प्रतिस्पर्धा की। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई प्रतिभाओं को खोजना और उन खिलाडियों का चयन करना है जो बल का प्रतिनिधित्व कर सके तथा भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग ले सके।
4. 51 एमएम मोर्टार की एक स्पर्धा हेमा रेंज, महू में आयोजित की गई जबकि शेष 10 प्लाटून वेपन प्रतिस्पर्धाएं सीएसडब्ल्युटी, सीसुब, की रेवती रेंज पर आयोजित की गई। आज उत्तर बंगाल सीमान्त मुख्यालय ने ओवरआल जनरल रैना चैम्पियन ट्राफी को जीता।
5. उत्तर बंगाल सीमान्त मुख्यालय की टीम ने प्रतियोगिता में 135 अंक प्राप्त कर जनरल रैना ओवरआल चैम्पियनशीप ट्राफी प्राप्त की तथा जम्मू सीमान्त ने कुल 113 अंकों के साथ प्लाटून वैपन ट्राफी एवं कॉम्बेट ट्राफी अपने नाम की।
6. समापन समारोह के उपरान्त, श्री गुलिया, महानिरीक्षक, सीसुब, सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी महापौर को गैलरी की ओर लेकर गए जहां पर पुराने एवं आधुनिक हथियारों को प्रदर्शित किया गया था। इसके साथ ही उन्हें एयर गैलरी शूटिंग रेंज जहां पर प्रहरी बाल विकास योजना के बच्चों द्वारा किए जा रहे अभ्यास को दिखाया गया।
इसके पश्चात वह ‘होस्टेज क्राईसिस के दौरान कॉम्बेट शूटिंग कौशल’ पर महिला प्रहरी निशानेबाजों द्वारा दिए गए डेमो के साक्षी बने। इन निशानेबाजों के कौशल को देखकर मुख्य अतिथि बुहत प्रभावित हुए और धन्यवाद देते हुए प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य हेतु कामना की।