इंदौर – थाना एम जी रोड में ऊर्जा डेस्क प्रभारी के रूप में कार्यरत अनीता शर्मा को पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है। यह प्रशंसा पत्र अनीता शर्मा की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है, जिससे महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम सार्वजनिक स्थान एवं थाना क्षेत्र के स्कूल कॉलेज में किए । महिला सम्बंधित अपराधो व शिकायतो का तुरन्त निराकरण किया गया । कई बेसहारा बच्चियो को शिक्षा हेतु प्रेरित कर सहयोग किया गया।इनमें देश भक्ति के साथ-साथ जन सेवा का जज्बा भी है।
अनीता शर्मा की यह उपलब्धि उनकी पूर्व की उपलब्धियों के साथ जुड़ती है, जब उन्होंने कोरोना काल में अपनी 180 दिन की चाइल्ड केयर लिव महामारी को देखते हुए स्वेच्छा से केन्सिल कर देश सेवा का जस्बा दिखाते ड्यूटी ज्वाइन की थी। उस समय उन्होंने कोराना ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए केरी का पना स्वयं 150 लिटर तैयार कर वितरण भी करवाया था।
यह प्रशंसा पत्र अनीता शर्मा की निस्वार्थ सेवा और समर्पण को दर्शाता है, जो समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करता है।