इंदौर
हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी के अवसर पर एक बड़ा हादसा हो गया था। यहां के एक मंदिर में हवन कार्यक्रम के दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। इस दौरान यहां बावड़ी की छत धंस जाने से अनेक लोग बावड़ी में जा गिरे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 36 लोगों की मृत्यु हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। पूज्य मोरारी बापू द्वारा इस हादसे के मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को 11,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। कुल 3,96,000 रुपए की सहायता राशि मध्यप्रदेश स्थित रामकथा के श्रोताओं द्वारा भेजी जा रही है।
एक अन्य दुर्घटना में दो दिन पूर्व भावनगर जिले के वल्लभीपुर के नजदीक मेवासा गांव के पास टेंपो पलट जाने से भडभीड गांव के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। इन मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए पूज्य मोरारीबापू ने उनके परिजनों को प्रत्येक को 11 हजार के अनुसार 66 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी है। इस प्रकार इन दो हादसो में मारे गए लोगों के परिजनों को 4.62 लाख रुपए की सहायता राशि भेजी गई है।
पूज्य बापू ने श्री हनुमानजी के चरणों में सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
