उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर कॉरिडोर विस्तारीकरण मे पत्रकारों का भी ध्यान रखकर बनाए जाने वाले मीडिया कक्ष की सौगात और पत्रकार बीमा योजना मे गत दिनों सिटी प्रेस क्लब के आग्रह को सहर्ष स्वीकार कर बीमा राशि मे कमी कर सहयोगात्मक निर्णय लेने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का उज्जैन आगमन पर सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेन्द्र क़ुल्मी ने पुष्पहार से स्वागत कर आभार माना और सभी पत्रकार साथियों की ओर से उनके इस निर्णय पर धन्यवाद दिया।
प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी उज्जैन मे ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर (कॉरिडोर) विस्तारीकरण के अंतर्गत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मिडियाकर्मियों को कवरेज सुविधा की सुगमता के लिए परिसर में मिडिया कक्ष एवं लाऊच के लिए सिटी प्रेस क्लब उज्जैन ने भी जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तक यह मांग पहुंचाई थी कि श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर कॉरिडोर मे पत्रकारों के लिए भी मीडिया कक्ष बनाया जाए। जिसकी स्वीकृति की जानकारी गत दिनों जिला कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा दी गई वही इस उपलब्धि के साथ ही गत दिनों प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार साथियों के लिए किए जाने वाले पत्रकार बीमा योजना मे भी सिटी प्रेस क्लब उज्जैन के आग्रह को स्वीकार कर पत्रकारों की बीमा राशि मे कमी कर पूर्व की प्रिमियम की तरह ही राशी जमा करने का जो सहयोगात्मक निर्णय लिया गया। इन दोनों निर्णय पर सिटी प्रेस क्लब के सभी वरिष्ठ साथी डा. सचिन गोयल, नरेन्द्र जैन, राजेश क़ुल्मी, आनंद निगम, संजय माथुर, कमल चौहान सचिन कासलीवाल, असलम खान अजय पटवा, धर्मेंद्र राठोर अरविंद देवधरे,
निलेश मालवीय एवं अन्य साथियों ने मुख्यमंत्री का सहृदय आभार व्यक्त किया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में मीडिया कक्ष की सौगात मिलने और पत्रकार बीमा राशि मे मुख्यमंत्री द्वारा कमी किए जाने के निर्णय से सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों में भी हर्ष व्याप्त है।