भगवानपुरा माधव एक्सप्रेस।।नेहरू युवा केंद्र खरगोन (म.प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 75 वर्ष आजादी के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव पर युवा उत्सव का आयोजन किया जाना है l इस युवा महोत्सव के माध्यम से युवा शक्ति से जन भागीदारी को प्रेरक शक्ति के रूप में लाना है , युवा उत्सव के अंतर्गत 6 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिता में केवल जिला खरगोन के निवासी युवा हो एवं 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है।
युवा कलाकार शिविर – चित्रकला प्रतियोगिता,युवा लेखक शिविर – कविता ,फोटोग्राफी कार्यशाला , फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले विशेष तौर पर ग्रामीण युवाओं को मोबाइल फोटोग्राफी के माध्यम से मंच देने का प्रयास है, जिसमें विजयी प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय प्रतिभागियों को क्रमशः 1000 रूपये, 750 रुपये, 500 रूपये की राशि जिला सत्र पर प्रदान की जाएगी , प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाले युवा उत्सव में भाग लेंगे l
भाषण प्रतियोगिता – जिसका विषय विकसित भारत के लक्ष्य है के ऊपर 5 से 7 मिनट के अंदर अपने भाषण को हिंदी या अंग्रेजी में भाषण देना हैं जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपये , 2000 रूपये , 1000 रूपये की राशि पुरस्कार रूप भेंट की जाएगी , वही प्रथम आने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा एवं राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय पर आने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। पिछले वर्षों में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगि इसमें शामिल नहीं हो सकते| प्रतिभागी केवल चित्रकला, कविता, फोटोग्राफी एवं भाषण प्रतियोगिता में किसी एक में भाग ले सकता है।
जिला युवा सम्मेलन – भारत@2047 युवा संवाद के अंतर्गत विकसित भारत के उद्देश्य विषय पर आपसी बहस के माध्यम से चार युवा प्रतिभागी चयनित किए जाएंगे, चारों प्रतिभागियों को जिला स्तर पर 1500 रूपये की इनाम राशि दी जाएगी एवं चारो राज्य स्तर पर जाएंगे , जिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को जिला स्तर पर 5000रूपये, 2500रूपये,1250रूपये की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी l
भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 20 सितंबर 2022 तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म https://forms.gle/aJBcVNGKL3TSDR2m9 को भरकर आधार कार्ड की कॉपी के साथ नेहरू युवा केंद्र खरगोन,परसाई कॉलोनी जैतापुर खरगोन ऑफिस योगेश चौहान 83491 34433 कान्हा जायसवाल 9754633354 में जमा कर सकते है।