उज्जैन। (माधव एक्सप्रेस) अरिहंत विक्रम नगर में स्थानीय रहवासियों ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर गौरी नंदन भगवान गणपति की पार्थिव प्रतिमा की स्थापना कर विधिवत पूजन प्रारंभ किया। स्थानीय रहवासी और विद्युत वितरण कंपनी के पूर्व अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने माधव एक्सप्रेस को बताया की हम कॉलोनीवासी प्रति वर्ष भगवान गणपति की स्थापना कर दस दिवसीय गणेशोत्व का आयोजन बड़ी धूम धाम से करते हैं। समारोह के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है एवं अंतिम दिवस अनंत चतुर्दशी के दिन प्रीतिभोज का आयोजन कर भगवान गणपति से अगले वर्ष उनके शीघ्र आगमन की मनुहार के साथ उन्हें विदाई दी जाती है।
