नववर्ष 2026 : महाकाल नगरी उज्जैन में विशेष यातायात एवं पार्किंग प्लान लागू
उज्जैन, 30 दिसंबर (माधव एक्सप्रेस) – 31 दिसंबर 2025 एवं 01 जनवरी 2026 को नववर्ष 2026 के स्वागत और बाबा महाकाल के दर्शन हेतु लाखों श्रद्धालुओं के उज्जैन आगमन की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन एवं यातायात पुलिस द्वारा शहर में विशेष ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है। इसका उद्देश्य दर्शन व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और भीड़ नियंत्रण के अनुरूप बनाना है।
दर्शन हेतु पैदल मार्ग निर्धारित
दर्शनार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े कर चारधाम मंदिर → शक्ति पथ → महाकाल लोक मार्ग से पैदल चलते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचकर दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश की अनुमति मंदिर क्षेत्र में नहीं रहेगी।
चार पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था :-
इंदौर, देवास एवं मक्सी मार्ग से आने वाले चार पहिया वाहन :
कर्कराज पार्किंग, भील समाज पार्किंग, इंटरप्रिटेशन सेंटर पार्किंग में खड़े किए जा सकेंगे।
पार्किंग स्थल पूर्ण भराव की स्थिति में वाहन निम्न वैकल्पिक स्थलों पर भेजे जाएंगे :
मन्नत गार्डन, इम्पीरियल होटल के पीछे, हरिफाटक ब्रिज के नीचे।
बड़नगर, नागदा एवं आगर मार्ग से आने वाले वाहन :
कार्तिक मेला मैदान में पार्क किए जाएंगे।
अतिरिक्त पार्किंग एवं बस सुविधा :-
कृषि उपार्जन मंडी मैदान में भी चार पहिया वाहनों को पार्क कराया जाएगा, जहां से हरिफाटक से चारधाम तक बस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे श्रद्धालु सीधे दर्शन मार्ग तक पहुंच सकें।
दो पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था
इंदौर, देवास एवं मक्सी से आने वाले दो पहिया वाहन :
भील समाज पार्किंग, कर्कराज पार्किंग में खड़े होंगे।
बड़नगर, नागदा एवं आगर मार्ग से आने वाले दो पहिया वाहन :
हरसिद्धी पाल में पार्क कराए जाएंगे।
वैकल्पिक दो पहिया पार्किंग :
शंकराचार्य चौराहा (गुरुद्वारा भूमि) पर भी वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, बायपास से डायवर्जन
नववर्ष के दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी भारी वाहनों को भीड़ वाले क्षेत्र से दूर रखते हुए :
देवास बायपास, नरवर बायपास एवं सिंथेटिक्स मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा, ताकि शहर में ट्रैफिक दबाव कम रहे और आपातकालीन मार्ग सुचारू रूप से चालू रहें।
शहर के अंदर वाहन प्रवेश पर समय आधारित प्रतिबंध
31 दिसंबर 2025 को शाम 4:00 बजे से शहर के भीतरी मार्गों पर चार एवं तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह प्रतिबंध भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लागू किया गया है।
प्रशासन की श्रद्धालुओं से अपील
जिला प्रशासन और यातायात विभाग ने नागरिकों एवं दर्शनार्थियों से अपील की है कि वे :
पार्किंग निर्देशों, निर्धारित मार्ग एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करें, संयम बनाए रखें,
भीड़ नियंत्रण में सहयोग दें, ताकि महाकाल दर्शन और नववर्ष का उत्सव सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

