इंदौर -दिनांक 14 मार्च 2022-पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्दे नजर रखते हुए इंदौर पुलिस को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्रम डीसीपी जोन-4, श्री राजेश कुमार सिंह एडिश्नल डीसीपी जोन-4 श्री प्रशांत चौबे द्वारा नगरीय पुलिस जोन-4 के सभी थानो के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की मिटिंग स्वामी प्रीतम दास सभागृह साधुवासवानी नगर इन्दौर में ली गई।
उक्त मिटिंग में एसीपी जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल, एसीपी सराफा श्री एस.के.एस. तोमर, एसीपी अन्नपूर्णा श्री बी.पी.एस. परिहार एवं जोन-4 के सभी थाना प्रभारी एवं नगर सुरक्षा समिती के जिला संयोजक रमेश शर्मा, हुकुम चंद जोशी, तरणजीत सिंह छाबड़ा, प्रहलाद अग्रवाल, सईद शाबरी, महेन्द्रपाल सिंह (मामाजी), मोईज अली मुंशी, मनीष रिझवानी, उदयशंकर गुप्ता, प्रीतम दास सभागृह के प्रबंधक भगवानदास कटारिया, डाक्टर, एच वाधवानी, चंदर गुलानी, लालचंद सचदेव एवं नगरीय पुलिस जोन-4 के सभी थानों के नगर सुरक्षा समिती से सदस्य व दोनो समुदायों के जनप्रतिनिधी सहित करीबन 250 लोग उपस्थित रहे।
उक्त मिटींग में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार शहर में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्वक भावना से मनाने हेतु चर्चा की गई, सभी ने एकमत होकर पूरे हर्षोल्लास के साथ पूर्ण रूप से त्यौहारों को मनाने के लिए अपनी सहमती प्रकट की।