इंदौर। अभिनव कला समाज द्वारा संगीत के इंदौर घराने के प्रवर्तक पद्मभूषण उस्ताद अमीर ख़ाँ की स्मृति में शनिवार 22 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे ‘याद-ए-अमीर’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उस्ताद अमीर ख़ाँ के सुपुत्र अभिनेता शाहबाज़ ख़ाँ द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म – ‘इंस्पिरेशन’ का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्कृतिकर्मी आलोक बाजपेयी शाहबाज़ ख़ाँ से उस्ताद जी की यादों, उनके असामयिक अवसान के बाद जीवन के संघर्ष, महान गायक पिता की विरासत के दबाव आदि विषयों पर संवाद करेंगे। बातचीत का सबसे ख़ास हिस्सा इंदौर और इंदौरियत की पहचान – इंदौर घराने के संगीत को सहेजने और आगे बढ़ाने के उपायों पर होगा। ‘याद-ए-अमीर’ इंदौर घराने की विशेषताओं के संरक्षण और उसे और विस्तार देने के उद्देश्य को समर्पित है। सभी संगीतप्रेमियों के सार्थक सुझाव भी इस अवसर पर लिए जायेंगे।
कार्यक्रम संयोजक बुंदू खां ने बताया कि उस्ताद अमीर ख़ाँ साहब संगीत जगत की सर्वकालिक महान हस्तियों में शामिल हैं। यह इंदौर की ख़ुशकिस्मती है कि उस्ताद अमीर ख़ाँ साहब की विशिष्ट गायन शैली से सजा घराना इंदौर घराने के नाम से जाना जाता है। इंदौर घराने के संगीत की अपनी विशेषताएं और पहचान है, लेकिन बीते वर्षों में इंदौर घराने के संगीत को आगे बढ़ाने पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है।