संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया शुभारंभ
इंदौर 21 जनवरी 2022 इंदौर घराने के मूर्धन्य गायक उस्ताद अमीर खाँ की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय संगीत समारोह “राग अमीर”- 2022 का आज पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने शुभारम्भ किया। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा हर वर्ष इंदौर में इसका आयोजन किया जाता है। यह तीन दिवसीय संगीत समारोह 23 जनवरी 2002 तक चलेगा। समारोह में देश के प्रख्यात संगीत कलाकार अपनी सुर साधना की प्रस्तुतियां देंगे।
इस समारोह के शुभारंभ अवसर पर उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक श्री जयंत माधव भिसे, उस्ताद अमीर खां परिवार के श्री शाहबाज खान, उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के उप निदेशक श्री राहुल रस्तोगी विशेष रूप से मौजूद थे। शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुये सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि उस्ताद अलाउद्दीन खां ने अपनी कला साधना के माध्यम से इंदौर की नयी पहचान स्थापित की है। वे महान सुर साधक थे। उन्होंने इंदौर घराने की विशिष्ट पहचान बनायी।
उनकी स्मृति में आयोजित होने वाला यह समारोह इंदौर की आन-बान शान का आयोजन है। सुश्री ठाकुर ने कहा कि राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा कला एवं संस्कृति को नयी ऊंचाईयों तक ले जाने के प्रयास किये जा रहे है। उ