उज्जैन, 18 अक्टूबर।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 19 अक्टूबर को तराना स्थित कृषि उपज मंडी में प्रस्तावित आगमन से पूर्व शनिवार को कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को सब्सिडी राशि सीधे खातों में अंतरित करेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी और कई कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधि —

सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कुमट, एसडीएम तराना बृजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार रामस्वरूप जायसवाल, एसडीओपी भविष्य भास्कर, स्वच्छता मिशन अधिकारी सनक पंडित, औद्योगिक विभाग अधिकारी सुमन चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर शबनम खां, यशवंत आंजना, आकाश बोडाना, मंडी सचिव मानसिंह यादव, दिलीप कडदीया, भूपत परते, शिवकुमार नवरंग, रोशन आर्य और निर्भय सिंह राठौड़ मौजूद रहे।
