- शुजालपुर एवं मक्सी नगर के 20 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच, घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग पर जप्त
डॉ काजी एस रहमान
शाजापुर : कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य आपूर्ति विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन के दल द्वारा 14 एवं 15 अक्टूबर 2025 को शुजालपुर एवं मक्सी नगर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक दुरुपयोग के रोकने के लिए एवं आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तायुक्त सामग्री सुलभ उपलब्धता के लिए सघन अभियान चलाया गया। जिसमें जॉच दल द्वारा 20 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई।
जिला आपूर्ति अधिकारी अंजू मरावी ने बताया कि संयुक्त्त जाँच दल द्वारा 14 अक्टूबर 2025 को अकोदिया नाका, शुजालपुर स्थित संतुष्टि गुरू कृपा होटल, बाबा एण्ड बाबा फैमेली रेस्टोरेंट, सावरिया स्वीट्स एवं प्रेम नगर चौराहा, शुजालपुर स्थित श्री ब्रज़ मिठास, जोधपुर टी स्टॉल, Hawaiian Pizza, सर्वोत्तम टी स्टॉल, राधा रानी टी स्टॉल तथा टीम – टीम चाय रेलवे फाटक के पास प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा बाबा एण्ड बाबा फैमेली रेस्टोरेंट दो नमूने पनीर तथा चना पापड तथा प्रेम नगर चौराहा, शुजालपुर स्थित श्री ब्रज मिठास पालक सेव एवं पिस्ता बर्फी के सेम्पल लिये गये तथा खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा संतुष्टि गुरू कृपा होटल से 1 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, बाबा एण्ड बाबा फैमेली रेस्टोरेंट से 2 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, श्री ब्रज मिठास से 1 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, टीम टीम चाय स्टॉल से 1 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, इस प्रकार 04 प्रतिष्ठानो से कुल 05 नग घरेलू गैस सिलेण्डर (14.2 के.जी) आंशिक भरे हुए जिसकी अनुमानित कीमत 12 हजार 500 रूपये है।
इसी प्रकार 15 अक्टूबर को जाँच दल द्वारा मक्सी नगर स्थित श्रीकृष्णा केफे हाउस, गंगा फल फूड सेंटर, गुरूकृपा रेस्टोरेंट, महावीर रेस्टोरेंट, जैन स्वीट्स, केशव स्वीट्स एण्ड नमकीन, जैन रेस्टोरेंट,शर्मा मावा भण्डार, नाकोडा दूध डेरी, लक्ष्मी मावा भण्डार, जाट दूध डेयरी प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा नगर मक्सी स्थित महावीर रेस्टोरेंट से मावा रोल, लसहन सेव, शर्मा मावा भण्डार से मावा तथा नाकोडा दूध डेरी से दुध दही, पनीर, जाट दुध के सेम्पल लिये गये एवं खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा श्रीकृष्णा केफे हाउस मक्सी से 1 नग घरेलू गैस सिलेण्डर एवं गंगा फल-फ्रूट सेंटर मक्सी से 1 नग घरेलू गैस सिलेण्डर इस प्रकार 02 प्रतिष्ठानो से कुल 02 नग घरेलू गैस सिलेण्डर (14.2 के.जी.) आंशिक भरे हुए जिसकी अनुमानित कीमत 5 हजार रूपये हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा प्रतिष्ठानो में पाये गये घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक रूप में प्रयोग करते हुए पाए जाने से जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया एवं खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा प्रतिष्ठानो से लिये गये सेम्पल जॉच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जायेगा, जॉच प्रतिवेदन उपरांत विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी। जॉच दल में जिला आपूर्ति अधिकारी अंजू मरावी, सहायक आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप शर्मा, रविन्द्र सिंह राठौर, योगेश राणावत, तहसीलदार जितेन्द्र चौरसिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.एल. कुम्भकार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम.के. वर्मा तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजय सिंह खराडिया शामिल थे।
