[ad_1]
वैनगंगा मजदूर युनियन की दखल बाद किसानो ने ली राहत की सास
बैल बाजार ठेकेदार द्वारा कम रूपयो की काटी गई रषीद
मतीन रजा…
लालबर्रा- नगर मुख्यालय के सिवनी रोड़ पर स्थित बैल बाजार में क्षेत्र सहित अन्य जिलो से आने वाले भोले-भाले किसानों से बाजार ठेकेदार एवं गुर्गो द्वारा किसानों से खरीदी-बिक्री के नाम पर मोटी रकम वसूले जाने एवं उक्त राशि को सूदखोरी पर उपयोग करने का मामला प्रकाश में आने पर वैनगंगा मजदूर युनियन प्रदेशाध्यक्ष विशाल बिसेन द्वारा बुधवार को शाम 4 बजे जनपद कार्यालय के समीप स्थित वैनगंगा मजदूर युनियन कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर बाजार का निरीक्षण गुरूवार को करने की बात कही थी जिस पर अमल करते हुए प्रदेशाध्यक्ष द्वारा अपने साथियो के साथ दोपहर 3 बजे बाजार पहंुचे जहा उन्होने किसानो से चर्चा की तो पाया कि बाजार ठेकेदार द्वारा पहले की अपेक्षा वर्तमान में वैद्य राशि ली जा रही है, जिससे किसानो ने राहत की सास ली व वैनगंगा मजदूर युनियन प्रदेशाध्यक्ष विशाल बिसेन सहित टीम का धन्यवाद प्रेषित कर आभार जताया।

चर्चा में वैनगंगा मजदूर युनियन प्रदेशाध्यक्ष विशाल बिसेन ने बताया कि बाजार ठेकेदार द्वारा किसानों से रसीद के नाम पर अवैध वसूली की आवाज मीडिया के माध्यम से वैनगंगा मजदूर यूनियन ने उठाई थी, जिसके पश्चात आज निरीक्षण करने पर किसानों ने माना कि पहले की अपेक्षा आज 50 रूपये प्रति जोड़ी के हिसाब से रसीद काटी जा रही है, जिससे किसानों को राहत महसूस हुई किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि जितनी रुपया आप से वसूले जा रहे हैं उतनी की रसीद ठेकेदारों से मांगे साथ ही लालबर्रा प्रशासन से मांग है, कि वह अन्य बाजारों की तरह मापदड तय करे, यदि किसानों के द्वारा पुनः शिकायत प्राप्त होती है तो यूनियन ने पहले ही कह दिया है नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। चर्चा में किसानों ने बताया कि पिछले सप्ताह तक 600-700 रुपए तक की राशि वसूली जा रही थी किंतु आज वैनगंगा मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों के निरीक्षण उपरांत पर 50 रूपये प्रति जोड़ी के हिसाब से रसीद काटी जा रही है। किसानो ने बताया कि यदि हम बगैर चिट्ठी के अपने मवेशी बाहर ले जाते हैं तो बाहर लाते जूते खाओ व पैसे भी देने पड़ते हैं इसलिए मजबूरी बस 600/700 रूपये देने पड़ते है।
Related
[ad_2]
Source link
