[ad_1]
मेहनौन विधानसभा का चौमुखी विकास करना ही मुख्य लक्ष्य- शारदा कांत पांडे गोंडा जनपद के मेहनौन विधानसभा क्षेत्र की जहां हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष व मेहनौन विधानसभा भाजपा से दावेदारी कर रहे शारदा कांत पांडे ने मेहनौन विधानसभा की देवतहा, शिवगढ़, गांधी चबूतरा, हरैया झूमन में नुक्कड़ सभा की बुजुर्गों का सम्मान किया वही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप सभी ने मेहनौन विधानसभा से उन्हें एक बार चौकीदार के रूप में स्वीकार कर लिया तो मेहनौन विधानसभा का चौमुखी विकास के साथ-साथ बुजुर्गों का सम्मान महिलाओं का स्वाभिमान युवाओं को रोजगार व किसानों की सबसे बड़ी समस्या छुट्टा जानवर से निजात दिलाई जाएगी व सभी किसानों के लिए टोल फ्री नंबर बनाया जाएगा जिसमें किसानों की समस्याएं का त्वरित निदान होगा उन्होंने बताया कि योगी और मोदी के डबल इंजन सरकार के बाद भी मेहनौन विधानसभा का अपेक्षित विकास ना होना दुर्भाग्य की बात। श्री पांडे ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिला दो मेहनौन विधानसभा के चौमुखी विकास के साथ-साथ किसानों की सबसे बड़ी समस्या छुट्टा जानवर इसको समाप्त किया जाएगा और गौशालाओं को निरंतर पहुंचकर जांच की जाएगी गौशालाओं का संचालन अच्छे वासियों को दिया जाएगा और गौशाला ऊपर ही सभी कार्यकर्ता जन्मदिन मनाएंगे इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, आईटी सेल प्रभारी पवन कुमार द्विवेदी, महामंत्री मनोज तिवारी, महामंत्री रंजीत गुप्ता, कोटेदार राकेश तिवारी ,हरीश सिंह ,अमरेश सिंह सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुजुर्ग नौजवान आम जनमानस उपस्थित रहा।
Related
[ad_2]
Source link
