इंदौर। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में आज इन्वेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करते हुए उन्हें स्कूल की विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए शपथ दिलाना था। समारोह का माहौल गरिमापूर्ण एवं प्रेरणादायक रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेश पाल, उप निरीक्षक, थाना खुड़ैल ने समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने छात्रों को ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ नेतृत्व करने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रेशमा खुराना, प्राचार्य – इंडेक्स फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल कॉलेज उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. राम गुलाम रज़दान (प्रो वाइस चांसलर), मालवांचल विश्वविद्यालय, डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाना (रजिस्ट्रार), डॉ. आर.सी. यादव (अतिरिक्त निदेशक), डॉ. जी.एस. पटेल (डीन, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज), डॉ. सी.एल. यादव, डॉ. प्राजक्ता तोमर, श्री बिजित दिवाकर, श्री रूपेश वर्मा (सीईओ), श्री श्याम अग्रवाल (प्राचार्य), एवं श्रीमती मौमिता चटर्जी (उप प्राचार्या) मंचासीन रहे। समारोह में नव-निर्वाचित अक्षत यादव (हेड बॉय), प्रिया सिकरवार (हेड गर्ल), हाउस कैप्टन्स, स्पोर्ट्स कैप्टन सहित सम्पूर्ण विद्यार्थी प्रतिनिधि परिषद् को औपचारिक रूप से बैज एवं सैश प्रदान किए गए। सभी प्रतिनिधियों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ ली।
प्राचार्य श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “देश में जिस प्रकार राष्ट्रीय मतदान प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिनिधि चुने जाते हैं, उसी तर्ज पर स्कूल में भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई गई। विद्यार्थियों ने मतदान के माध्यम से न केवल हेड बॉय और हेड गर्ल, बल्कि सम्पूर्ण विद्यार्थी प्रतिनिधि परिषद् का चयन किया, जिससे उनमें लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ और नेतृत्व के प्रति जागरूकता विकसित हो सके।” मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने उद्बोधन में छात्रों को भविष्य में समाज और राष्ट्र की सेवा में अपने नेतृत्व कौशल का सदुपयोग करने का संदेश दिया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट रूप से संपन्न की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।
