
इंदौर। शहिद-ए-आजम भगत सिंह की याद में पाथवे ग्लोबल अलायंस एवं ट्रेडिशनल रेसलिंग एसोसियेशन, इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी , रोहतक में तीन दिवसीय “ट्राई नेशनल बेल्ट रेसलिंग कप ” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के पुरुष समूह के 8 वेट कैटेगरी एवं महिला समुह के 5 वेटकेटेगरी मे मुकाबले खेले गये । जिसमे भारत, रूस और उज्बेकिस्तान के ओलम्पिक खिलाड़ियों ने भी अपना दम खम दिखाया।
उक्त प्रतियोगिता में ललित कला परिसर, इन्दौर की बरखा कुमावत ने 52 किलो ग्राम वजन समूह में एवं विशाखा डामोर ने 66 किलो ग्राम वजन समूह में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुवे अपने शानदार प्रदर्शन से तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं भारत को दो कांस्य पदक दिलाने में अपना महत्वपुर्ण योगदान दिया।
बरखा एवं विशाखा , इन्दौर स्थित ललित परिसर की मार्शल आर्ट की छात्रा है एवं यह दोनो विगत दस वर्षों से नियमित रूप से डॉ ललित पानेरी से बेल्ट रेसलिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इस अवसर पर पाथवे ग्लोबल अलायंस के पदाधिकारी वरुण कश्यप एवं ट्रेडिशनल रेसलिंग एसोसियेशन, इंडिया के अध्यक्ष सुदेश कुमार द्वारा सफलता प्राप्त खिलाड़ियो को पदक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।