
इंदौर——देवेंद्र साहू ——-श्री सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज सिलावटपुरा द्वारा प्रातः 7:00 बजे से 9 बजे तक सिलावट पूरा साहू समाज धर्मशाला से बियाबानी चौराहा, कैला माता मंदिर, राजमोहल्ला चौराहा, मालगंज चौराहा, कांच मंदिर से नरसिंह बाजार चौराहा होते हुए मां कर्मा देवी जयंती पर एक विशाल प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा निकाली गई
जिसमें कई बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी ब अन्य भगवान के रूप धारण किए जिसका रास्ते में कई जगह कलश यात्रा पर समाज बंधुओ द्वारा मंच लगाकर पुष्प वर्षा की गई कलश यात्रा में धार्मिक भजन जैसे सत्यम शिवम सुंदरम, शिवनारायण नारायण नारायण, ब्रज की छोरी से राधिका गोरी से मैया करा दे मेरा ब्याह, आदि भजनों की प्रस्तुति दी गई इस प्रभात फेरी में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई जो कि क्षेत्रीय लोगों एवं राहगीरों, लिए आकर्षण का केंद्र रही उसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे कमला नेहरू धर्मशाला पर मां कर्मा देवी को भोग लगाया गया उसी क्रम में दोपहर 2:00 बजे साहू नगर धर्मशाला पर मां कर्मा देवी को भोग लगाया गया उसी क्रम में दोपहर 3:00 बजे कर्मा कृष्ण धर्मशाला कर्मा नगर पर मां कर्मा देवी को भोग लगाया गया एवं दोपहर 4:00 बजे सत्यनारायण भगवान मंदिर सिलावट पुरा पर भी भोग लगाया गया उसके बाद शाम को 6:00 बजे से साहू नगर धर्मशाला पर सभी समाज बंधुओ ने भोजन प्रसादी ग्रहण की जिसमें हजारों की संख्या में समाज बंधु मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से साहू समाज के संरक्षक दिनेश देवीलाल साहू, ओमप्रकाश शिवदयाल साहू, एवं साहू समाज अध्यक्ष जीवन मांगीलाल साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, राजू दौलत राम साहू, विनोद साहू, अशोक साहू, द्वारका प्रसाद साहू, दिनेश साहू, मुकेश साहू, राजू साहू, सुरेश साहू, खूबचंद साहू, चेतन साहू, मनीष साहू, भंवरलाल साहू, राधेश्याम साहू, पुरुषोत्तम साहू, प्रेम नारायण साहू, रामचंद्र साहू, आदि लोग सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे