शाजापुर | क्रिकेट जो शाजापुर के युवाओं में जुनून की तरह है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल में शामिल विशाल मकवाना पिछले 8 सालों से अंतर जिला और संभागीय टूर्नामेंट में अंपायर का दायित्व निभा रहे थे। जिन्होंने इस बार संभाग पैनल में होने वाली चयन परीक्षा में चयनित होकर पैनल में जगह बना ली है। वे शाजापुर से एकमात्र इस पैनल में चुने जाने वाले अंपायर हैं। उनके साथ पूरे प्रदेश से 8 लोग चयनित हुए हैं। उन्होंने अब तक 50 एक दिवसीय और दो दिवसीय मैचों में अंपायरिंग की है। अब उन्हें स्टेट और संभागीय मुकाबले में निर्णय करने का मौका मिलेगा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुबंधित होकर प्रतिवर्ष 15 से 20 मैचों में अंपायरिंग करेंगे। अभी इस पैनल में 25 लोग शामिल हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव मनोज आर्य ने बताया कि 2011 में विशाल मकवाना जिला क्रिकेट अंपायर इन के पैनल में शामिल हुए थे। उनके निर्णय सभी युवा सीनियर जूनियर खिलाड़ी मानते हैं। विशाल मकवाना ने यह भी बताया कि बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने ओर एम्पायरिंग करने का शोक था ।