इंदौर। शुक्रवार को बायपास स्थित लाभगंगा गार्डन में तीन दिवसीय भारत प्रो साउंड लाइट एक्सपो शुभारंभ हुआ। शहर में पहली बार लगे इस एक्सपो में साउंड एंड लाइट से जुड़ा हर एक ज़रूरी समान देखने को मिला।
देश व विदेश के बिज़नेस मेन ने इस एक्सपो में खास तौर एलईडी स्क्रीन, डीजे मशीन, माइक, स्पीकर, म्यूजिक कॉन्सर्ट सेटअप सहित हर म्यूजिक सिस्टम के प्रोडक्ट को पेश किया गया है। एक्सपो का शुभारंभ साउंड लाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण खत्री, यूपी सरकार के राज्यमंत्री और भारतीय व्यापार उद्योग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शांतिलाल जांगिड़ , सचिव सुधीर चौपड़ा, कोषाध्यक्ष विक्रम नाहटा, सहित एसोसिएशन के सदस्य कमल डबलानी, मुकेश थदानी, गणेश बरेठा, सुरेश जैन मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए दिलीप कुमार सोना ने बताया कि दिल्ली और मुंबई के बाद इंदौर सिटी है जिसमें यह एक्सपो लगाई गई है। इसमें चाइना से लेकर भारत के हर राज्य की साउंड सिस्टम कंपनी भी शामिल हुई है।