इंदौर – मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके साथ राज्य सरकार के मंत्री श्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने प्रदेश और देश में म्यूचुअल फंड क्षेत्र की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मध्य प्रदेश की नौ प्रमुख संस्थाओं – इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन, निमाड़, बुरहानपुर, सागर, और छिंदवाड़ा – से मिलकर बनी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में निवेश मंत्रणा 2024 का भव्य आयोजन किया।
पीआरओ मीडिया के प्रतिनिधि, श्री अभिलाष जैन ने बताया कि इस आयोजन में मध्य प्रदेश की नौ संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ 50 से अधिक शहरों से आए 800 से अधिक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भाग लिया।
संस्था के अध्यक्ष श्री राजेश कुलवाल ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में देश की प्रतिष्ठित म्यूचुअल फंड कंपनियों के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उपयोगी जानकारियां साझा कीं।
कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री अमित कुमार महेश्वरी ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में वक्ताओं द्वारा प्रबंधित कुल परिसंपत्तियां ₹15 लाख करोड़ से अधिक हैं, जो 30 नवंबर 2024 तक उद्योग की कुल एयूएम ₹68 लाख करोड़ का एक बड़ा हिस्सा है। उन्होंने इस आयोजन को निवेशकों को बेहतर जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। इस सम्मेलन की एक खास बात यह थी कि इसे पूरी तरह हिंदी में आयोजित किया गया और इसमें पूरे भारत से 800 वितरकों ने भाग लिया।
सह-संयोजक श्री प्रमोद साराफ ने बताया कि यह आयोजन निवेशकों को सटीक और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों से आए म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस कार्यक्रम के माध्यम से नई जानकारियां और कौशल प्राप्त किया, जिससे वे अपने निवेशकों को बेहतर सलाह दे सकें।
पूर्व एएमएफआई (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) अध्यक्ष, श्री संदीप सिका (सीईओ, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड) और श्री ए. बालासुब्रमण्यम (सीईओ, आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड) ने इस अवसर पर विशेष सत्र लिए। इनके साथ श्री जिमेट मोदी (संस्थापक व निदेशक, सैमको ग्रुप), श्री आनंद राधाकृष्णन (एमडी, सुंदरम म्यूचुअल फंड), और श्री पेसि दस्तूर (ग्रुप प्रेसिडेंट – सेल्स, यूटीआई म्यूचुअल फंड) ने म्यूचुअल फंड में निवेश के लाभों पर उपयोगी जानकारी साझा की।
इस सफल आयोजन ने म्यूचुअल फंड उद्योग में नए आयाम स्थापित करने के साथ ही निवेशकों और वितरकों के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम प्रस्तुत किया।