इंदौर। साड़ी कल्चर ग्रुप के 25 मेंबर्स ,”कौन बनेगा करोड़पति “में जनता के बीच में बैठने का अवसर मिला l शो आयोजन 20 दिसंबर को टेलीकास्ट किया गया। कौन बनेगा करोड़पति में जाने के लिए बहुत ही उत्साहित थीं उससे ज्यादा उत्सुक अमिताभ बच्चन जी से मिलने और उनको देखने के लिए। कौन बनेगा करोड़पति में जब भारत के किसी प्रान्त से सवाल पूछा जाता है तो उस प्रश्न का जवाब आयशा खान ने दिया । हुंडई की तरफ से बच्चन साहब ने उन्हें प्राइस दिया । शूटिंग खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन सभी से मिले और सभी के साथ फोटो भी खिचवाई। वो पल हम सभी के लिए एक यादगार पल रहा। शूटिंग 5 घंटे चली उसमें हमने अमिताभ बच्चन को पूरे समय एनर्जी से भरपूर देखा । 20 दिसंबर शुक्रवार को टेलीकास्ट हुआ।