उज्जैन । उत्तरप्रदेश सरकार में जलशक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह एवं राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया। पूजन पुजारी संजय शर्मा, पुजारी अर्पित शर्मा आदि ने सम्पन्न करवाया।
साथ ही मंत्री द्वय द्वारा माँ गंगा, यमुना, सरस्वती के पावन संगम स्थल प्रयागराज में 13 जनवरी 26 फरवरी 2025 तक होने वाले महाकुंभ महापर्व में श्री महाकालेश्वर भगवान आमंत्रित किया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल द्वारा मंत्री महोदय का सम्मान किया गया।