माँ अम्बेबिड धाम से माताओ ओर बहनों द्वारा निकाली कलश यात्रा
थांदला से(विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला विधानसभा के ग्राम पंचायत खजूरी व नगर परिषद थांदला अध्यक्ष के गांव में बीड़ मऊड़ीपाड़ा फलिये में मां अम्बेबीड़ धाम पर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ओर माता बहनों द्वारा पंचायत के प्रमुख फलियों से कलश यात्रा निकालकर कलश के महत्व का संदेश दिया। कलश रिद्धि- सिद्धि का प्रतीक है। इसका हिंदू धर्म में अपना महात्म्य है। कहा कि कलश हमारे जीवन के हर क्षण में काम आता है। जन्म के समय भी कलश स्थापना की जाती है और मरने के समय भी शरीर के साथ कलश विसर्जित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कलश के उपर नारियल रखा जाता है। यह नारियल मनुष्य को इस बात की शिक्षा देता है कि परिवार के मुखिया को उपर से सख्त और अंदर से मुलायम होना चाहिए। इससे जीवन की गाड़ी बेहतर चलती है। कलश के उपर जो माला रखी जाती है उसका अलग महत्व है। जिस प्रकार माला में लगा हुआ फूल महकता है उसी प्रकार मनुष्य का जीवन भी दूसरों को सुगंध देने वाला होता। कर्यक्रम सम्मलित भक्तो, संतो ओर ग्रामीणों के साथ धर्म लाभ लिया माताजी के स्थापना के बाद में आरती महा प्रसादी का आयोजन हुआ ओर भक्तो व संतों द्वारा भजन का आयोजन भी किया गया इस कार्यक्रम में अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी सुरेश बिलवाल ,वेलु बारिया ,रतन बारिया विजिया पारगी बापू वैसा, विरसिंग भगत विरसिंग गरवाल, राजु महाराज व समस्त ग्राम वासियों माता बहनों ने धर्म लाभ लिया।