निप्र, जावरा जन अभियान परिषद जावरा जिला रतलाम द्वारा कोरोना काल मै कोरोना वालेंटियर्स अभियान से जुड़कर कार्य करने वाले वॉलेंटियर्स का सम्मान एसडीएम हिमांशु प्रजापति के द्वारा एसडीएम कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र के साथ किया गया। एसडीएम प्रजापति ने कहा की वैश्विक महामारी के दौरान कार्य करने वाले सभी वालेंटयर्स बधाई के पात्र हैं शासन और समाज ने मिलकर ही इस महामारी पर नियंत्रण किया है, साथ ही उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिये मास्क, हाथ घुलाई और सामाजिक दूरी को आवश्यक बताया। एसडीएम द्वारा कहा गया कि वेक्सिनेशन और आयुष्मान कार्ड में भी आप सभी अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन लोकेश शर्मा व आभार ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र माथुर ने किया, कार्यक्रम मे परिषद के विकासखण्ड समन्वयक राजेश बरुआ, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता व छात्र, नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियां, कोरोना वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।साथ ही कई सामाजिक संस्थाओ के प्रमुखो का भी सम्मान किया गया जिसमे संतोष मेड़तवाल, राजेश शर्मा, यश जैन, वीरेंद्र सिसोदिया , रजत सोनी, अनिल धारीवाल राजा चंचलानी, रविराज हेमावत, अर्पित शिकारी, देवीसिंह राठौर, इंद्रा जोगी, बद्री माली,राहुल पहाड़िया, राजेश चावरे नागेश्वर धाकड़,मोनिका राठौड़,अनिता वादेल, रोहित सुमन, नागेश्वर धाकड़, अरुण राव, कमलेश जायसवाल, कमलेश मालवीय, भद्रवीर सिंह, जगदीश देवड़ा, तृप्ति राजपूत आदि मौजूद थे।
