ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
संजीतनाका,मंदसौर मप्र 458001
मेष
सप्ताह की शुरुआत में कुछ ऐसे खर्च आ सकते हैं, जिसका आपको जरा भी अंदाजा नहीं होगा। हालांकि भाग्य का पूरा साथ मिलने के कारण आप सभी मुश्किलों से पार पा जाएंगे। इस सप्ताह आर्थिक पक्ष थोड़ा प्रभावित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सतर्क होकर कार्य करने की आवश्यकता है ,व्यवसाय में यदि कहीं बड़ी पूंजी लगाने की सोच रहे हैं तो सोच-समझकर फैसला करें।। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को अनदेखी न करें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। व्यापारियों के लिये समय सामान्य है।
वृषभ
इस सप्ताह लंबी विशेष यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक होगी। लेकिन खर्च होगा ।सप्ताह के प्रारंभ से ही वृष राशि के जातकों को अपेक्षा के अनुरूप फल मिलना प्रारंभ हो जाएंगे। इस सप्ताह आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। विरोधी परास्त होंगे और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में आएगा। वहीं राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय विशेष शुभ है। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह कामकाज की कुछ ज्यादा ही व्यस्तता बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा।
मिथुन
सप्ताह की शुरुआत में ही किसी प्रकार की आनन्द दायक पर्यटक यात्रा करनी पड़ सकती है , या किसी नजदीकी रिश्तेदार से मुलाकात करने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। पारिवारिक कार्य में शामिल होने के योग बन रहे है। परिश्रम एवं प्रयास करने पर आपको पूरा फल प्राप्त होगा। नौकरीपेशा से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। योग्य पात्र के मनचाहे प्रमोशन या तबादला होने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। भूमि-भवन आदि से जुड़े कार्यों को करने वालों को लाभ हो सकता है। परिजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए समय समान्य रहेगा।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही विभिन्न क्षेत्रों से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। घर परिवार के लोगो का पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के मध्य में घर की साज-सज्जा आदि में अधिक धन खर्च हो सकता है। युवाओं का ज्यादातर समय मौज-मस्ती में बीतेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। हालांकि सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें क्योंकि पुराने रोग एक बार फिर से उभर सकते हैं।सावधानी रखें।
सिंह
इस सप्ताह मानसिक तनाव कम पड़ेगा। किसी प्रिय सदस्य के घर में आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। हालांकि आर्थिक चिंताएं बनी रह सकती हैं। इस दौरान अनावश्यक व्यय से बचें। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का निर्णय सोच-विचार कर ले। सप्ताह के उत्तरार्ध में रोजी-रोजगार की दिशा में किये जा रहे प्रयास में सफलता मिलेगी। इस दौरान दूसरों को प्रभावित करने की आपकी कला काफी काम आयेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट-चपेट की आशंका है।
कन्या
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष सावधानी रखनी है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सतर्क होकर काम करने की बहुत जरूरत रहेगी। इस दौरान अपनी वाणी और शब्दों पर विशेष नियंत्रण रखें। किसी नई योजना पर काम शुरु करने से पहले खूब सोच विचार कर लें अन्यथा हानि हो सकती है। कारोबार में धन का लेन-देन करते समय पूरी सावधानी बरतें। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। कहने का मतलब यह है कि किसी तरह के प्रलोभन में से बचें। छात्रों को कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे।
तुला
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में ही कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।आत्मविश्वास बनाये रखे, सप्ताह उत्तरार्द्ध में धनागमन, मित्रमिलन, मानसिक प्रसन्नता के योग बन रहे है। अतिआत्मविश्वास में आकर कोई निर्णय लेने से बचें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। पारिवारिक प्रेम में वृध्दि होगी। किसी प्रकार का विशेष शुभ समाचार मिल सकता है। यात्राओं पर व्यर्थ का ख़र्च करने से बचे।सप्ताह के मध्य में रोजी-रोजगार के सिलसिले में निरर्थक भाग-दौड़ हो सकती है। इस दौरान किसी को सोच-समझकर धन उधार दें और किसी के फटे में टांग अड़ाने से बचें।
वृश्चिक
सप्ताह की शुरुआत में किसी घरेलू विवाद को लेकर मन परेशान रहेगा। परिजनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में विशेष निवेश न करे। सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामलों, पूंजी निवेश तथा लेन-देन को लेकर सचेत रहें क्योंकि हानि की आशंका है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायक रहेगा। साथ ही दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपनी समस्याओं को खुद सुलझाने का प्रयास करें। प्रेम संबंधों में सुधार होगा।
सप्ताहंत में आय प्राप्ति के योग बन रहे है।विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है।
धनु
धनु राशि के जातकों को घर एवं बाहर दोनों जगह लोगों से पूरा सहयोग मिलेगा। सौभाग्य का साथ बना रहने के कारण आपके सोचे हुए सभी कार्य समय पर पूरे होंगे। इस सप्ताह आप अपनी वाणी से शत्रु को भी मित्र बनाने में कामयाब होंगे। व्यवसाय में लंबे समय से अटका धन निकल आयेगा। इस दौरान यदि किस विशेष कार्य के लिए प्रयास करेंगे तो उसमें आपको पूरी सफलता मिलेगी। संतान पक्ष की किसी बड़ी उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।व्यापारी ओर विद्यार्थि वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा है।
मकर
सप्ताह की शुरुआत में अपने क्रोध एवं वाणी पर पूरा नियंत्रण रखें। इस दौरान परिजनों के साथ वाद-विवाद या फिर किसी बात को लेकर उनके विरोध की आशंका है। सप्ताह के मध्य में यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें, अन्यथा परेशान होना पड़ सकता है। विशेष रूप से खान-पान पर पूरा ध्यान दें। किसी भी कार्य को करते समय और वाहन चलाते समय जल्दबाजी से बचें। कठिन समय में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।करिअर-कारोबार की दिशा में उठाए गये कदमों में कुछ एक बाधा आ सकती है।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान आपको अपने जीवन में कई अनुकूल परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आय के नये स्रोत बनेंगे। करिअर-कारोबार में सफलता मिलेगी। परिजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में परिवार के साथ यात्रा सम्भव है। इस दौरान धार्मिक-सामाजिक कार्यों में खूब मन लगेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा।कर्ज लेने से बचे।समय के पाबंद बने रहे आपकी सराहना होगी।
मीन
मीन राशि के जातक इस सप्ताह लंबे समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में आप कामयाब हो जाएंगे। यह सप्ताह काफी राहत भरा साबित होने जा रहा है। किसी कार्य विशेष को पूरा करने में इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष की किसी बड़ी उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापारी जन के लिए समय बहुत ही शुभ है विशेष मार्गदर्शन से निवेश करे।दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
