.CM ने ट्विटर पर शेयर किया पोस्ट
आज अत्यंत शुभ दिन है, मंगल बेला है, जब सौभाग्य से निवास पर विशेष प्रजाति की पुंगनूर गाय और नंदी का आंध्र प्रदेश से आगमन हुआ है। गौमाता की सेवा से जीवन धन्य करना परम पुण्यदायक है। निवास पर गौमाता ‘मीरा’ और नंदी महाराज ‘गोपाल’ जी का हार्दिक स्वागत है।
. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म . पर पुंगनूर गाय की तस्वीरें पोस्ट की। .CM हाउस की इन तस्वीरों में मुख्यमंत्री गाय का दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने इस गाय को आंध्र प्रदेश से मंगाया है. बता दें भारत में विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी इस गाय की प्रजाति आंध्र प्रदेश में पाई जाति हैं. 2 से 4 फिट हाइट .
समुद्र मंथन में निकली थी ये गाय
आंध्र प्रदेश के लोगों की मान्यता है कि इस गाय की प्राप्ति समुद्र मंथन से हुई थी. समुद्र मंथन में जो दुर्लभ चीजें निकलीं थी उसमें से एक सुरभि गाय भी थी. इसी सुरभि गाय को वेद पुराणों में कामधेनु कहा जाता है. आंध्रावासी मानते हैं कि पुंगनूर गाय उसी सुरभि गाय का स्वरूप होती हैं.