केंद्रीय बैंक ने इन इकाइयों के नाम अलर्ट सूची में डाल दिए
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 8 इकाइयों/मंचों/कंपनियों के नामों की सूची जारी की जो विदेशी मुद्रा कारोबार के लिए अनधिकृत हैं। यह कंपनियां बगैर अनुमति के ही फॉरेक्स में ट्रेड कर रही हैं। केंद्रीय बैंक ने इन इकाइयों के नाम अलर्ट सूची में डाल दिए हैं। इनके नाम हैं, क्यूएफएक्स मार्केट्स, विनट्रेड, गुरु ट्रेड7 लिमिटेड, ब्रिक ट्रेड, रुबिक ट्रेड, ड्रीम ट्रेड, मिनी ट्रेड और ट्रस्ट ट्रेड हैं।
इन नई कंपनियों के शामिल होने के बाद अलर्ट लिस्ट में अब कुल 56 इकाइयां हो गई हैं जो अनधिकृत रूप से फॉरेक्स में ट्रेड कर रही हैं। केंद्रीय बैंक ने पिछले वर्ष सितंबर में विदेशी मुद्रा कारोबार मंच की ‘सतर्कता सूची’ जारी की थी जिसमें 34 इकाइयों के नाम थे। इसके बाद फरवरी में इस सूची में संशोधन किया था। इस नई सूची में ये नए नाम जोड़े गए। आप इस सूची को आरबीआई की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
आरबीआई ने कहा कि इस सूची में उन कंपनियों के नाम हैं, जो ना तो फॉरेक्स में सौदा करने के लिए अधिकृत हैं और ना ही फॉरेक्स लेनदेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म चलाने के लिए इन्हें अनुमति प्राप्त है। इस लिस्ट में उन इकाइयों के भी नाम हैं जो अनधिकृत ईटीपी को प्रमोट कर रही हैं। बता दें कि सूची में शामिल कुछ बड़े नाम बिनोमो, ओलिम्प ट्रेड और ओक्टाफैक्स हैं। फॉरेक्स ट्रेडिंग में विदेशी मुद्रा को बेचा व खरीदा जाता है। इसमें रुपये को भी शामिल किया जा सकता है। विश्व में कहीं भी करेंसी एक्सचेंज हो रही है, तब यह फॉरेक्स मार्केट का हिस्सा है।
