मुंह दबाकर की गई थी मासूम राजनंदनी की हत्या,
उज्जैन ./ कमल कॉलोनी निवासी चार वर्षीय राजनंदनी के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार को चार डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया। इसमें यह पाया गया है कि राजनंदनी की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि उसकी मुंह दबाकर हत्या की गई है।
सिटी एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि इस मामले में राजनंदनी के पड़ोस में रहने वाले चार लोगों द्वारा घटनाक्रम करना पाया गया था। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में कई एंगल हैं, जिन पर जांच जारी है। राजनंदनी की विसरा रिपोर्ट आना बकाया है। एक-दो दिन में यह जांच रिपोर्ट आएगी जिसके आधार पर प्रकरण में आगे धारा बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी।
तंत्र विद्या के सवाल पर भूरिया ने कहा कि अभी ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं फिर भी इस मामले में भी चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर इन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड भी मांगा जाएगा। बच्ची को नाले में फेंकने के जवाब में भूरिया ने बताया कि पूरा घटनाक्रम घर के अंदर ही हुआ है और यह पूरा मामला छोटी बच्ची का था इसीलिए पहले बच्ची को मारा गया और उसके बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए नाले में फिंकवाया गया था।
एसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
पूरे मामले में पुलिस ने कमल कॉलोनी में रहने वाली एक युवती और तीन लोगों को अपनी हिरासत में ले रखा है। जिससे इस पूरे हत्याकांड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जाता है कि इस मामले में एसपी सचिन शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसीलिए पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए विवेचना करने में जुटी हुई है।