उज्जैन। बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जल्द ही एक अभियान की शुरुआत की जाएगी। जिसकी रणनीति तैयार की जा रही है। इसके लिए एक योजना बनाकर उसे लागू करवाकर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। यह बात भाजपा के युवा नेता राजकुमार जटिया ने एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने आगे कहा कि इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं ताकी जल्द युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके। इस दौरान भाजपा युवा नेता राजकुमार जटिया का जिले भर के भाजपा नेताओ व कार्यकर्ताओ ने जोश के साथ स्वागत किया । मुख्य रूप से स्वागत
उज्जैन उत्तर ,उज्जैन दक्षिण ,गांव ढाबला रेहवारी,तुलाहेडा, रूंजी (घटिया विधानसभा),गांव घोंसला (महिदपुर ),गांव सामानेरा ( तराना),गांव बड़ोदिया (तराना)
गांव तनोडिया(आगर) आदि स्थानों पर हुआ।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य इक़बाल गांधी,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सनवर पटेल पूर्व उज्जैन ग्रामीण अध्यक्ष मदन साँकला, पूर्व सभापति सोनू गहलोत, भाजपा नगर महामंत्री संजय अग्रवाल , माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अशोक प्रजापत ,भाजपा अल्पसंख़्यक मोर्चे के प्रदेश मंत्री मुर्तज़ा अली बड़वाहवाला,उज्जैन ग्रामीण उपाध्यक्ष तेज सिंग राठौर , जयसिंह दरबार , सत्यनारायण चौहान , अश्विन परिहार , संजय कोराट , सुनील शर्मा अन्य बहुत से नेताओ द्वारा स्वागत किया गया।
