हम तीनों ही संस्कृत महाविद्यालय में एक साथ अध्ययन किए हैं
रायपुर (माधव एक्सप्रेस)
राजेश्री महन्त वैष्णव दास संस्कृत पाठशाला रायपुर में संस्कृत विद्यालयों के राज्यभर से आए हुए संस्कृत के परिक्षकों का संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज थे, अध्यक्षता संस्कृत मंडलम के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने की! इस अवसर पर माता सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया स्वागत के उपरांत उपस्थित परिक्षकों को संबोधित करते हुए राजेश्री महन्त महाराज ने कहा कि हम तीनों ही संस्कृत महाविद्यालय में एक साथ अध्ययन किए हैं आदरणीय श्री साहू जी एवं शर्मा जी उसी विद्यालय में अध्ययनरत थे जहां मैंने भी संस्कृत की पढ़ाई पूरी की। बाद के वर्षों में श्री शर्मा जी ने संस्कृत मंडलम में 15 वर्ष तक सचिव पद के उत्तरदायित्व का निर्वाह किया और वर्तमान में संस्कृत मंडलम के अध्यक्ष के रूप में सेवार्पित कर रहे हैं। जीवन में परिश्रम करने वाला व्यक्ति ही अपने कार्यों को सिद्ध करता है। जंगल का राजा शेर होता है उसे भी अपने शिकार को पकड़ने के लिए परिश्रम करने पड़ते हैं, परिश्रम से ही जीवन में कार्यों की सिद्धि होती है! उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने वर्ष भर अध्ययन करके अपनी परीक्षाएं दे दी है अब उनके द्वारा लिखित उत्तर पुस्तिकाओं को अपने विवेक के अनुसार सही रूप में जांच करना आप सब का उत्तरदायित्व है। छात्र-छात्राओं का भविष्य आपके कलम पर आधारित होगा इसलिए पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक जांच करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शर्मा जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम राजेश्री महन्त जी महाराज के आभारी हैं उन्होंने अत्यंत व्यस्ततम समय में हमें अपना अमूल्य क्षण प्रदान किया, उन्हें और भी कार्यक्रम में जाना है इसलिए हम सब से वे विदा चाह रहे हैं, हमने उनके मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखा है, मैं उनके प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण साहू ने किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव तथा परिक्षक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
