:: ‘मेरा घर आपका घर’ अभियान के तहत छावनी स्थित मकान पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ बोर्ड लगाया ::
इन्दौर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट वरिष्ठ नेता अरविंद बागड़ी ने छावनी स्थित अपने निवास ‘ बागड़ी सदन’ पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को आमंत्रित करने हेतु पोस्टर लगाकर ‘मेरा घर आपका घर’ अभियान के तहत अपना घर राहुल गांधी के रहने के लिए देने का संकल्प व्यक्त किया है। बागड़ी ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर भी लगाया है, जिसमें ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर ‘ लिखा हुआ है। बागड़ी ने कहा कि राहुलजी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के बाद उन्हें जिस तरीके से तत्काल दिल्ली स्थित सरकारी आवास, 12 तुगलक रोड खाली करने का नोटिस दिया है उससे देश के आम कांग्रेसजन और जन साधारण को राहुल गांधी को अपने घर रहने हेतु आमंत्रित करने की स्पर्धा लगी हुआ है। बागड़ी ने भी यह कहते हुए ‘बागड़ी सदन ” को राहुल गांधी के निवास हेतु आमंत्रित किया है कि जिन राहुल गांधी ने देश के करोड़ों दिलों में घर कर रखा हो, उनके लिए हर घऱ ने अपने दरवाजे खोल रखे हैं, क्योंकि राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का संकल्प लिया है। बागड़ी ने कहा कि राहुलजी, मेरा घर आपका घर है, मैं अपने घर में पलक पावड़े बिछाकर आपका स्वागत करने के लिए तत्पर हूं। मेरा सौभाग्य होगा यदि आप मेरे घर आकर रहेंगे। राहुल गांधीजी के लिए तो पूरा देश ही परिवार है। वसुधेव कुटुम्बकम की भावना हमारे देश का मूल चरित्र है।
