बैठक को रोकने चीन, तुर्की और सऊदी अरब के साथ लॉबिंग कर रहा
मुंबई । जी-20 की अध्यक्षता कर रहा भारत आगामी मई के महीने में संस्कृति पर जी20 बैठक की मेजबानी जम्मू-कश्मीर में करेगा। हालांकि भारत के लिए राह थोड़ी मुश्किल होगी है। क्योंकि पाकिस्तान पहले से भारत सरकार की इस पहल का विरोध कर रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान चीन, तुर्की और सऊदी अरब के साथ लॉबिंग कर रहा है। ताकि जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी20 के बैठक को रद्द कराया जा सके। जबकि संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने जानकारी देकर बताया था कि भारत जी20 की बैठक देश के सभी 28 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत को श्रीनगर में प्रस्तावित बैठक की मेजबानी करने से रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार चीन, तुर्की और सऊदी अरब सभी जी 20 सदस्यों से गुहार लगा रहा है। पाकिस्तान का मानना था कि अगर जम्मू कश्मीर में जी20 समिट का आयोजन होता है, तब विश्व भर में संदेश जाएगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर को लेकर भारत का रुख स्वीकार्य है और यहां सबकुछ सामान्य है।
पाकिस्तान ने पिछले साल कहा था कि जी20 के सदस्यों को श्रीनगर में जी20 के बैठक के फैसले को एक सिरे से खारिज करना चाहिए। पिछले साल पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में जी20 की बैठक की पहल को खारिज करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विवादित इलाका है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार ने कहा था कि पिछले सात दशकों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह अधूरा एजेंडा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय जम्मू-कश्मीर के विवादित क्षेत्र होने के बाद भी इस समिट के लिए तैयार नहीं हो सकता।
