)
नन्हें नन्हें पैरों की उड़ान देख रहे हैं,
हम खुश्नसीब है, उनके पंख देख रहे हैं
आज दंत परी फ़ाउन्डेशन जो पब्लिक ओरल हेल्थ, डेंटल असिस्टेंट कोर्स के माध्यम से महिला कौशल प्रशिक्षण और तम्बाकू जागरूकता में कार्यरत हैं के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, PHD चैम्बर्स, अगस्त क्रांति मार्ग, साउथ दिल्ली, में एक औपचारिक समारोह का आयोजन किया गया.
डा़ श्वेता जावली की अध्यक्षकता में यह कार्यक्रम बहुत ही सफ़ल रहा.
मुख्य अतिथि श्री सुनिल जागलान, एक समाज सेवी और बेटी बचाओ, बटी पढ़ाओ अभियान के संस्थापक ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किए.
साथ ही डा. विक्रांत मोहन्ती, HOD community dentistry, MAIDS नई दिल्ली, ने दंत स्वास्थ्य और तम्बाकू जागरूकता पर प्रकाश डाला. .
डा. पवन गुप्ता director of surgical oncology, Max institute of cancer care, Vaishali, Parparganj and Noida और ICANCARE के संस्थापक, ने खास उपस्थिति दी.
हमारे ट्रस्टी, डा. नीना गुलबानी, दिव्या सिंह जी और तान्या कुमार जी भी उपस्थित थे.
डा. श्वेता जावली के धन्यवाद प्रस्तुतिकरण के साथ इस समारोह का समापन हुआ
Related Stories
August 3, 2024