पत्रकारों की सम्मान निधि 5 से बढ़ाकर 10000 की गई
रायपुर । छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई।इसमें पत्रकार सुरक्षा कानून को स्वीकृति दी गई है। प्रस्तावित कानून को जल्द ही विधानसभा मैं पेश किया जाएगा। पत्रकारों को अभिव्यक्ति की आजादी देने के मकसद से यह बिल लाया जा रहा है। ताकि पत्रकारों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध हो सके। पत्रकारों पर जो हमले होते हैं। उन्हें भी रोकने का प्रावधान इस बिल में होगा।नया कानून बनने के बाद मीडिया कर्मियों को सुरक्षा मिलेगी।
मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए सरकार मीडिया से जुड़े लोगों का पंजीयन कराएगी। छत्तीसगढ़ के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कोटे को बढ़ाकर 1000 किया गया है। पत्रकारों की सम्मान निधि भी 5000 से बढ़ाकर 10000 करने की स्वीकृति मंत्रिमंडल ने दी है।