गरीब और असहायों को निशुल्क कोचिंग दे रहे हैं सुनील परिहार …………………………………. अतिथि शिक्षकों के हित में संघर्ष करने के साथ साथ अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने संगठन की ओर से कंचनपुरा गुना में पांच जून 2021 से कक्षा 1से 10 तक निशुल्क कोचिंग प्रारंभ की है। जिसमें वर्तमान में 30 गरीब बच्चे अध्ययन कर रहे हैं । आने वाले समय में सहरिया, सपेरे एवं अन्य गरीब वर्ग के 100 बच्चों को 4.30 से 6 बजे तक निशुल्क कोचिंग पढ़ाएंगे । वर्तमान में अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार अंग्रेजी एवं उनकी पत्नी इंजीनियर स्वाति परिहार गणित विषय का निशुल्क अध्यापन करवा रहे हैं । सभी क्षेत्र वासियों से विनम्र निवेदन है गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग तक भेजने में लोगों की मदद करें । गुना के वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यकांत जगताप , लक्ष्मीनारायण सोनी और दीपक बौद्ध के मार्गदर्शन में निशुल्क कोचिंग प्रारंभ की गई है।सुनील सिंह परिहारप्रदेश अध्यक्षअतिथि शिक्षक समन्वय समिति