निप्र, जावरा जनपद पंचायत पिपलोदा के ग्राम पंचायतों के विकास की दौड़ नल जल योजना तक मे फेल साबित हुई है ,इसका बड़ा कारण पंचायतों में पाइप लाइन की मरम्मत से लेकर गन्दगी को दूर करने तक के साधन नही है वही पँचायत में जल की उपलब्धता को लेकर कोई ध्यान नही दिया जा रहा,कुछ ऐसा ही मामला मामटखेड़ा पँचायत का भी है, जहाँ पँचायत के विकास कार्यों पर भृष्ट कार्यनीति के कारण पूरा गांव जल स्त्रोत के लिए एक ही बावड़ी पर आश्रित है ,जहाँ गांव में पानी सप्लाई के लिए दो टकिया बनाई गई है ,वही नल जल योजना द्वारा घर -घर नल जल योजना पहुचाने के बाद भी जल प्रदाय नही कि जा रहा है,सरकारी कुँए में पानी होने के बाद भी योजनाबद्ध तरीके से पानी की सप्लाई नही हो पा रही है ,वही ग्रामवासीयों द्वारा बताया गया कि मांगलिक भवन के पास पशुओं के पानी पीने की खेर बना रखी है जहाँ गंदगी इतनी है कि वहाँ पशुओं को पानी पिलाना बीमारी को बढ़ावा देने के बराबर है ,पँचायत की कमियों को न जनपद पंचायत अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जाता है न जिला अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय सांसद व विधायक भी पँचायत की दुर्दशा पर बड़ा कारण बनते नजर आ रहे है,जिनका ध्यान सिर्फ दूर से ही विकास कार्यो समीक्षा करना तथा चुनावी दौर के दौरान ही जनता के हाल जानने तक सीमित है।