
शाजापुर – जिले में विगत दिनों कोरोना कर्फ्यू को समाप्त कर अनलॉक के संबंध में आदेश जारी कर दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। प्रायः देखने में आ रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी कियेगये दिशा-निर्देशों का पालन, जन सामान्य द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिससे भविष्य में गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।
इस संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के समस्त बैंक प्रबंधकों, मेडिकल स्टोर संचालकों, किराना स्टोर, पेट्रोल पंप एवं रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया हैं कि भविष्य में कोरोना महामारी की संभावित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए बैंक, दुकान, पेट्रोल पंप के सामने पर्याप्त दूरी पर गोले बनवाना सुनिश्चित करें एवं ग्राहकों से सामाजिक दूरी, मास्क पहनने का पालन करवाना सुनिश्चित करें। बैंक/दुकान/पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन ना किये जाने एवं मास्क ना पहनने पर “नो मास्क नो सर्विस” प्रोटोकॉल करने करते हुये उन्हें सामान का विक्रय नहीं करने के लिए निर्देशित किया है। वर्तमान में शासन निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि स्वयं भी वैक्सीन लगवायें एवं ऐसे कोई व्यक्ति जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, वैक्सीनेशन करवाने एवं बार-बार हाथ धोने संबंधी जानकारी से जनसामान्य कोजागरूक करने के लिए अपने प्रतिष्ठानों के बाहर बैनर-पोस्टर आदि अनिवार्य रूप से लगाएं।