इंदौर औद्योगिक क्षेत्रों में भ्रमण कर कामगारों काटीकाकरण करेगी
शाजापुर – एसोसिएशन ऑफइंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग सेकोरोना टीकाकरण कार्य में सहयोग और 100 प्रतिशतटीकाकरण के लिए वैक्सिनेशन वैन चलाई जा रही है।चलित वैक्सीनेशन वैन को आज एआईएमपी कार्यालय, उद्योग भवन, पोलोग्राउंड पर जल संसाधन मंत्री श्रीतुलसीराम सिलावट द्वारा शुभारंभ कर रवाना कियागया।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि एआईएमपी, वैक्सीनेशनअभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रही है, यहसराहनीय प्रयास है। उनके प्रयासों से इंदौर जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मदद मिलेगी। इस मौके परएसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्रीप्रमोद डफरिया और मानद सचिव श्री सुनील व्यास भीमौजूद थे।
एसोसिएशन द्वारा उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियोंऔर उनके परिवारजनों में वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशतपूर्णता के लिए एक चलित वैक्सीनेशन वैन तैयार कराईहै। यह वैन निर्धारित दिन और समय पर सावेर रोडऔद्योगिक क्षेत्रों के सभी सेक्टरों, बरदरी, भौरासला, कुमेडी व अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर श्रमिकों और उनकेपरिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन करेगी।