थांदला से (विवेक व्यास) थांदला विधानसभा में ग्राम पंचायत झापादरा गाँव में आज 18+ के युवाओं ने उत्साह के साथ टीका लगवाया टीकाकरण अभियान में पहले दिन 40 वेक्सीन के टीके आए थे दोपहर के 12 बजे तक सभी 40 डोज ख़त्म हो गई और 40 डोज अतिरिक्त बुलाई गई। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच संक्रमण को खत्म करने लिए टीकाकरण अभियान में युवाओ ने बढ़ चढ़ कर टीकाकरण करवाया जिसमे 18 से 44 वर्ष 45 से 60 ओर 60 कीआयु वर्ग के लोग सम्मलित हुवे। झापादरा में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आगाज हो गया। गाँव में सदर अस्पताल पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। थांदला के राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के उपखंड शारीरिक प्रमुख राकेश चरपोटा ने कहा कि आज कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई। आप भी व्यवस्था के अनुरूप जब भी नंबर आता हैं तो वैक्सीन अवश्य लगवाएं। भारतीय वैक्सीन पूर्ण रूप से विश्वसनीय एवं सुरक्षित है। इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है। किसी के कहने पर भ्रमित न हो ओर गलत अफवाओं में ना आए यह टिका कोरोना से लड़ने में कारगर है। जल्द ही इस महामारी पर विजय पाएंगे।
इस दौरान उपखंड कार्यवाह राकेश चरपोटा, बालू भाई सरपंच, दोला भाई उपसरपंच, भावचंद, धर्मेन्द्र राठौर, मलसिह चरपोटा, राधू चरपोटा, दिलीप डामोर, शंभू चरपोटा सहित कई नागरिक उपस्थित थे।