निप्र, जावरा ग्वालियर शहर के वरिष्ठ पत्रकार कैलाशवासी स्व. रमन अग्रवाल जी की जन्मजयंती के अवसर पर रतलाम जिले में कृषकों के उत्थान एवं स्वालंबन हेतु कृषक कल्याण सेवा कार्य प्रारंभ किया गया,इस दौरान कृषकों को नि:शुल्क बीज खाद ,पौधे इत्यादि उपलब्ध करवाए गए। साथ ही साथ उन्हें खेती के विषय में टेक्निकल गाइडेंस एवं कृषि के आर्थिक और आधुनिक तरिको से भी परिचित करवाया गया। उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी कोमल सिंह पंवार ने बताया कि कृषकों को फसल पैदा करने से लेकर उन्हें मण्डी और मुक्त बाजार में बेचने तक का प्रबंध किया जाएगा। इस कार्य में कृषकों को सहयोग प्रदान करने के लिए कृषि वैज्ञानिक एवं स्थानीय विकास केंद्र भी अपना विशेष योगदान प्रदान करेंगे। आज का कार्य कैलाशवासी रमन अग्रवाल जी के परिवार के मार्गदर्शन एवं कृतज्ञ सोशल वेलफेयर सोसायटी (KSWS) के सहयोग से शुरू किया गया। साथ ही साथ COVID19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए मास्क एवं सैनाटाइजर भी वितरित किए गए।इस अवसर पर विशेष रूप से अनिल टाक , कोमल सिंह पंवार , अंकित रावल कालूखेड़ा, लखन पंवार ,सत्यनारायण गोप एवं नरेंद्र सिंह देवदा व क्षेत्र के कृषक बन्धु आदि उपस्थित थे।
Related Stories
November 27, 2024