थांदला से (विवेक व्यास) झाबुआ जिले में महामारी चलते प्रशासन द्वारा जन जागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिले की थांदला तहसील की ग्राम पंचायत बड़ी धामनी व कोटड़ा में अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) एस डी एम ज्योति परस्ते ने ग्रामीण अंचल में वेक्सीनेशन हेतु बैठक कर गांव वासियो को बताया की महामारी से बचने के लिए एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। ज्यादा से ज्यादा लोगो को ठीके लगवाने चाहिये जिससे गांव में संक्रमण नही बड़े और बीमारी भी नही बड़े।वही फादर बेंजामिन ने बताया कि हमको किसी भी अफवाह नही आना है सभी गांव के आदमी औरते 18+युवा भी इस टीको को लगाए और अपने आपको सुरिक्षत करे ।गांव के बीएलओ ने बताया कि गांव में18+ के युवकों व युवतियां भी टिका लगवाए ओर अपना परिवार व आसपास के परिवार को भी सुरक्षित करें ।
कार्यक्रम में उपस्थित पटवारी, बीएलओ,शिक्षक, सचिव, रोजगार सहायक, आँगनवाडी कार्यकर्ता थे