नई दिल्ली । पिछले कई सालों से लगातार प्रदूषण की मार झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ सालों की तुलना में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है। संसद ने भी इस बात को माना है कि दिल्ली में हवा साफ हुई है। इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है। इसमें सीएम ने कहा है कि देश की संसद ने भी माना कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। ये दिल्ली वालों के सतत प्रयासों का नतीजा है। हम यदि ठान लें तो हर मुश्किल काम संभव है। इसी तरह आने वाले समय में हमें वायु गुणवत्ता में अभी और भी सुधार करना है। संसद के पटल पर रखे गए आर्थिक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है। आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के मुताबिक साल 2016 से 2021 के बीच दिल्ली के एक्यूआई में अच्छी संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या बढ़ी है। सीपीसीबी के आंकड़ों से यह बात चली है। बता दें कि दिल्ली में तेज हवाओं 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध प्रदूषण बढ़ने पर निर्माण कार्यों पर रोक ग्रीन एरिया बढ़ने पटाखों पर प्रतिबंध आसपास के राज्यों में पराली जालने पर रोक और सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
