पैसेंजर्स को मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना
नई दिल्ली । रेलवे आए दिन ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट कर रहा है जिससे पैसेंजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार 25 जनवरी को भी भारतीय रेलवे ने 304 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। कल भी रेलवे ने 314 ट्रेनें रद्द की थीं। खराब मौसम और अलग-अलग जोन में चल रहे पटरियों की मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। भारतीय रेलवे के नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम पर अपलोड की गई लिस्ट के अनुसार बुधवार को 267 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। 37 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। 5 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किया है।
आज कैंसिल होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 00402 नई दिल्ली-नई गुवाहाटी 01615 कुरुक्षेत्र जंक्शन – जींद 01626 भटिंडा-धुरी 05000 शामली-दिल्ली 12317 वीकली एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनल-अमृतसर 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल 12370 कुंभ एक्सप्रेस देहरादून- हावड़ा 12505 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल 12571 हमसफ़र एक्सप्रेस गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल 12874 झारखंड आनंद विहार टर्मिनल-हतिया 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़-प्रयागराज संगम 14673 शहीद एक्सप्रेस जयनगर -अमृतसर और 22406 गरीब रथ आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर शामिल हैं.
