महापौर ने कहा- इन्दौर को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर शोकेस किया जाए ::
इन्दौर । दुनिया के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की बैठक अगले साल 2023 में भारत में आयोजित की जाएगी। इसकी कुछ बैठकें इन्दौर और भोपाल में भी होंगी। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी बैठक में शामिल हुए और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इन्दौर को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर शोकेस किया जाए।
उल्लेखनीय है कि जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे दो बड़े आयोजन इन्दौर में होने वाले हैं वहीं अब जी-20 शिखर सम्मेलन की महत्वपूर्ण बैठकों का जिम्मा भी इन्दौर को मिल रहा है। इसके पीछे बड़ी वजह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इंडोनेशिया में पिछले दिनों हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान इन्दौर की स्वच्छता की प्रशंसा की जाना है।
फरवरी माह में इन्दौर में होने वाली बैठक का स्थान तय करने और अन्य तैयारियों के संबंध में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय के सचिव मृत्युंजय सिंह ने की। बैठक में इन्दौर भोपाल और अहमदाबाद के महापौर भी शामिल हुए। इसके अलावा वे अधिकारी भी शामिल हुए जिनकी भूमिका इस आयोजन में अहम होगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस बार जी-20 की अध्यक्षता भारतवर्ष को मिली है और उसी के तहत कुछ राउंड की बड़ी जी-20 बैठकें इन्दौर और भारत के अन्य शहरों में आयोजित की जा रही हैं। जिसकी तैयारियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। महापौर भार्गव ने बैठक में कहा कि गौरव का विषय है कि इन्दौर को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर फोकस करने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। भार्गव ने कहा कि इन्दौर को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर शोकेस किया जाए इस मुद्दे पर बैठक में विशेष रुप से चर्चा की गई। भार्गव ने कहा कि इन्दौर का अपना वेस्ट मेनेजमेंट का सिस्टम है उसे फोकस किया जाए। साथ ही इन्दौर के आसपास कई सारे हेरिटेज हैं उन्हें भी दिखाया जा सकता है वहाँ बैठक आयोजित की जा सकती है इन्दौर की हेरिटेज वॉक का महत्व है उसके बारे में भी जानकारी दी गई। इनमें से कुछ जगहों का चयन कर हमें बताया जाए ताकि हम वहां पर बैठक आयोजित करने की तैयारी करें। महापौर ने कहा कि इन्दौर उत्सुक और पूरी तरह तैयार है ऐसे आयोजन और बैठक करने के लिए।