भोपाल। इस वर्ष रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर से 357 बच्चों को बरामद किया है। 21 फ़ीसदी बच्चे इसमें 5 साल से 14 साल की उम्र के थे। बरामद बच्चों में 213 लड़कियां और 144 लड़के थे। जो लड़कियां आरपीएफ ने बरामद की हैं। उसमें से 13 से 16 साल उम्र की 47 फ़ीसदी लड़कियां थी। इसी उम्र के लड़कों का आंकड़ा 32 फ़ीसदी था।
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार यह बच्चे किसी भी कारण से घर से चुपचाप भाग जाते थे। तरह-तरह के बहाने बनाकर दोस्तों के साथ भागने परआरपीएफ ने संदेह होने पर इनसे पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन भगोड़े बच्चों को बरामद कर उनके मां-बाप को सौंपने में सफलता प्राप्त की। आरपीएफ बरामद बच्चों को शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के माध्यम से उनके पालकों या चाइल्डलाइन को सौंपती है।